कलेक्टर ने संजय अग्रवाल ने कहा जनदर्शन का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना, हर उचित मांग पर प्राथमिकता से होगी कार्रवाई
बिलासपुर, 2 दिसम्बर 2025।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिलेभर से आये ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से सीधे मुलाकात कर उनकी बात सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार और सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे तथा लोगों की व्यथा सुनी।
जनदर्शन में ग्राम पंचायत निपनिया के किसानों ने कोटवार द्वारा किसानों के आवागमन मार्ग, कोटवारी भूमि और आसपास की शासकीय भूमि पर किये गए अवैध कब्जे की शिकायत की। किसानों ने बताया कि बेजा कब्जे के कारण उन्हें आवागमन में कठिनाई हो रही है। कलेक्टर ने मामले की जांच हेतु एसडीएम बिल्हा को निर्देशित किया।
इसी प्रकार ग्राम लिमतरी के पूर्व उप सरपंच श्री विनोद कुमार कौशिक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरी में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के अनुपात में अतिरिक्त शौचालय भवन निर्माण की मांग की। कलेक्टर ने ज्ञापन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम हाफा निवासी हीरालाल महिलांगे ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शेष किश्त दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उन्हें अंतिम किस्त अब तक प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
बिलासपुर निवासी लव यादव ने जनदर्शन में ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं बिल्हा विकासखण्ड के मनोज पांडेय ने बिटकुली सोसायटी में रबी फसल हेतु गेहूं बीज और खाद उपलब्ध न होने की शिकायत की। कलेक्टर ने प्रकरण को उप संचालक कृषि को सौंपते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है और हर उचित मांग पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

