Explore

Search

January 20, 2026 12:10 am

नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ जशपुर, 02 दिसंबर 2025।जशपुर पुलिस ने नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों से नकली सोने की बिस्किट मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी जब्त की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साईं टांगर टोली निवासी फिरोज हजाम ने 1 दिसंबर को थाना लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम करकली, थाना कुसमी जिला बलरामपुर कुछ बोलो असल वजह वली निवासी आरोपी कलाम खान ने उसे साढ़े चार सौ ग्राम सोने का बिस्किट बेचने का झांसा दिया था। वीडियो कॉल के माध्यम से सोने का टुकड़ा दिखाया गया जिसके बाद 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।

आरोपी कलाम खान अपने दो साथियों कलाम खान शंकर लाल भगत बिहारी तिर्की के साथ क्रेटा कार में एक दिसंबर ग्राम जामटोली भलमंडा पहुंचे और प्रार्थी को भी वहीं बुलाया। आरोपियों ने एडवांस के रूप में 10 हजार रुपये लेकर एक बिस्किट दिखाया जो सोने जैसा प्रतीत हो रहा था।प्रार्थी द्वारा सुनार बुलाकर जांच कराए जाने पर बिस्किट नकली पाया गया। इस पर उसने अपने 10 हजार रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकाते हुए 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगे। संदेह होने पर फिरोज हजाम ने तत्काल थाना लोदाम पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने नकली सोने की बिस्किट उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से लाने की जानकारी दी। पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।थाना लोदाम में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने आरोप स्वीकार भी कर लिया है।गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा आरक्षक सुशील एक्का एवं अमर मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS