Explore

Search

January 20, 2026 12:33 am

कोल इंडिया नवंबर 2025 तक उत्पादन व उठाव आंकड़ा जारी, कुछ क्षेत्रों में बढ़त तो कई में गिरावट ,एसईसीएल और एमसीएल चमके, बीसीसीएल-सीसीएल में गिरावट

नई दिल्ली।कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों का अप्रैल से नवंबर 2025 तक का उत्पादन एवं ऑफटेक उठाव आंकड़ा जारी हुआ है। जहां कुछ क्षेत्रों में हल्की बढ़त दर्ज की गई है, वहीं कई सहायक कंपनियों में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में गिरावट देखने को मिली है।

उत्पादन में कुल मिलाकर 3.7% की गिरावट

रिपोर्ट के अनुसार, कोल इंडिया ने 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2025 के बीच कुल 453.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया, जबकि पिछले वर्ष यही उत्पादन 471.0 मिलियन टन था। इस प्रकार कुल उत्पादन में 3.7% की कमी रही।हालाकि 25 नवंबर के दिन का उत्पादन पिछले वर्ष की समान तारीख की तुलना में 1.2% बढ़ा है।

एसईसीएल और एमसीएल चमके, बीसीसीएल सीसीएल में गिरावट

आकड़ो के अनुसार सहायक कंपनियों के अलग-अलग प्रदर्शन में बड़ा अंतर दिखाई दिया।एसईसीएल ने इस वर्ष अब तक 3.5% की बढ़त दर्ज की और 100.6 मिलियन टन उत्पादन किया।जबकि एमसीएल ने 133.7 मिलियन टन उत्पादन किया, हालांकि इसमें भी पिछले वर्ष की तुलना में 4.2% की कमी रही इसी तरह बीसीसीएल और सीसीएल दोनों में उत्पादन में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई है। बीसीसीएल में 16.3% और सीसीएल में 14.1% की कमी देखने को मिली।एनसीएल ने मामूली 1.1% की वृद्धि दर्ज की है,ऑफटेक में भी कमी, कुल उठाव 2% घटा अप्रैल–नवंबर 2025 के दौरान कोल इंडिया का कुल कोयला उठाव घटकर 478.9 मिलियन टन रहा, जबकि पिछले वर्ष यही आंकड़ा 488.5 मिलियन टन था। यह 2% की गिरावट है।

एसईसीएल और एनसीएल उठाव में आगे

एसईसीएल का उठाव 109.1 मिलियन टन से बढ़कर 112.8 मिलियन टन हुआ।एनसीएल ने भी 0.8% की वृद्धि दर्ज की।जबकि बीसीसीएल, सीसीएल, डब्ल्यूसीएल और एमसीएल सहित कई कंपनियों में उठाव में कमी देखने को मिली।

ERP रिपोर्ट पर आधारित आंकड़े

ये सभी आंकड़े 1 दिसंबर 2025 की सुबह 9:30 बजे जेनरेट हुई ERP रिपोर्ट पर आधारित हैं और इन्हें अनंतिम माना गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS