Explore

Search

December 2, 2025 9:05 am

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास चौथी बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग में राष्ट्रीय महासचिव बने 

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर कांग्रेस के त्रिलोक चंद्र श्रीवास को एक बार फिर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग में राष्ट्रीय महासचिव नेशनल कोऑर्डिनेटर का दायित्व सौंपा गया है। यह चौथा अवसर है जब श्रीवास को लगातार इस महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।इनकी नियुक्ति से कार्यकताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है ।श्रीवास ने इस जिम्मेदारी के लिए हाईकमान का आभार जताया है और कहा है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में कसर नहीं छोड़ेंगे आदेश एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर जारी किया है ।

गौरतलब है कि त्रिलोक श्रीवास पूर्व में भी पिछड़ा वर्ग विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक महासचिव के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। इसके अलावा वे बिहार उत्तर प्रदेश और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में प्रभारी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं। उनकी कार्यकुशलता संगठनात्मक क्षमता और निरंतर सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें फिर से राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

त्रिलोक श्रीवास वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में भी सक्रिय हैं तथा जिला और प्रदेश स्तर पर दो दर्जन से अधिक संगठनात्मक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। वह बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से पाँच बार विधानसभा चुनाव ने अपनी दावेदारी कर चुके हैं ए अलग बात है कि वो सफल नहीं हो पाए है लेकिन इस बार भी वो दम खम से अपनी दावेदारी पेश करेंगे ।

त्रिलोक श्रीवास ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रभारी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जय हिंद के. राजू, वरिष्ठ नेता तारीख अनवर कैप्टन अजय सिंह यादव डीपी राय शक्ति सिंह गोहिल पी. एल. पुनिया प्रभारी महासचिव सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS