Explore

Search

January 20, 2026 12:10 am

हाईवे पर जन्मदिन का जश्न मनाना महँगा पड़ा,वीडियो वायरल, सोनहत बीएमओ सहित दो पर मुक़दमा दर्ज

छत्तीसगढ़ ।कोरिया नेशनल हाईवे-43 पर स्कॉर्पियो की बोनट पर केक काटते हुए और पटाखे फोड़कर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोनहत बीएमओ डॉ. अनिल अनीत बखला तथा उनके साथी अल्तमस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। घटना 28 नवंबर की रात लगभग 11:30 बजे रामपुर तिराहा के पास की बताई जा रही है।

 वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि स्कॉर्पियो क्रमांक CG 16 CR 0016 को हाईवे के बीचोंबीच रोककर उसके बोनट पर केक रखा गया। वहीं बीएमओ के दोस्त हैप्पी बर्थडे गाते नजर आते हैं और इसके बाद सड़क पर ही पटाखे फोड़कर जमकर आतिशबाजी की जाती है। बताया गया कि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत रामपुर के अंतर्गत गेज नदी के समीप आता है।

 पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार, हाईवे पर वाहन रोकने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई और पटाखों की वजह से आमजन की सुरक्षा को खतरा पहुंचा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता धारा 285 विस्फोटक पदार्थ के उपयोग में लापरवाही धारा 288 लोकमार्ग पर अवरोध धारा 3(5) सार्वजनिक रास्ते में बाधा उत्पन्न करना मोटरयान अधिनियम धारा 122 वाहन को अनुचित ढंग से खड़ा करना मोटरयान अधिनियम धारा 177 यातायात नियमों का उल्लंघन के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी ।

हाईवे पर सेलिब्रेशन को लेकर लगातार सख्ती

हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद हाईवे पर किसी भी प्रकार के स्टंट रील मेकिंग अथवा सेलिब्रेशन के मामलों पर प्रदेशभर में कार्रवाई तेज हो गई है।सरगुजा में डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी के कार की बोनट पर बैठकर बर्थडे सेलिब्रेशन का मामला हो या बिलासपुर में रसूखदार युवकों द्वारा नेशनल हाइवे जाम कर रील बनाने का प्रकरण हो या संजय दत्त के जन्मदिन पर सड़क घेरकर किए गए जश्न का मामला इसी तरह एमसीबी जिले के चिरमिरी चौक पर केक काटने के केस में स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव राजेंद्र दास और उनकी पत्नी पर भी हुई कार्रवाई, खड़गवां हायर सेकंडरी स्कूल के चौकीदार संग्राम सिंह पर दर्ज प्रकरण प्रदेश में सभी जिलों में हो रही पुलिस कार्रवाई साफ संकेत देती है कि सार्वजनिक मार्ग पर ऐसा कोई भी सेलिब्रेशन अब सीधे कानून के दायरे में आएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS