Explore

Search

January 19, 2026 8:46 pm

नेशनल टैलेंट हंट : बिलासपुर जोन के प्रवक्ता चयन का साक्षात्कार संपन्न, 25 प्रतिभागी हुए शामिल

छत्तीसगढ़ ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग द्वारा चलाए जा रहे नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत प्रवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया पूरे देश में जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के निर्देशानुसार बिलासपुर जोन का प्रवक्ता चयन साक्षात्कार बिलासपुर कांग्रेस भवन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में कल 45 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 25 प्रतिभागी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस चयन कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने क्रमवार अपने विचार वक्तृत्व कौशल और ज्ञान को पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया।

साक्षात्कार के लिए प्रदेश संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के मार्गदर्शन में पैनल का गठन किया गया था। पैनल में पूर्व विधायक शैलेश पांडे जोनल कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान प्रवक्ता सागर सोलंकी तथा सोशल मीडिया प्रमुख मनी वैष्णो शामिल रहे।

पैनल द्वारा प्रतिभागियों से कांग्रेस के इतिहास, आज़ादी की लड़ाई में पार्टी की भूमिका देश के विकास में कांग्रेस सरकारों के योगदान पूर्व प्रधानमंत्रियों की प्रमुख योजनाओं भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों पर सवाल पूछे गए। प्रतिभागियों से यह भी जाना गया कि वे जन-विरोधी नीतियों के विरुद्ध जनता के बीच जाकर अपनी बात किस प्रकार रखेंगे।

लगभग सभी प्रतिभागियों ने प्रश्नों के सारगर्भित उत्तर देकर अपनी तैयारी और क्षमता को प्रदर्शित किया। चयन प्रक्रिया में रायगढ़ खरसिया सारंगढ़ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कोरबा सहित विभिन्न जिलों से अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बिलासपुर के प्रतिभागियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

पूर्व विधायक एवं पैनल सदस्य शैलेश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में यह एक प्रशंसनीय पहल है। इससे कांग्रेस विचारधारा से जुड़े युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।”

जोनल कोऑर्डिनेटर अभय नारायण राय ने ग्रामीण क्षेत्रों एवं महिला प्रतिभागियों की उत्साहजनक भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि महिला साथियों ने महिला आरक्षण महिलाओं की सुरक्षा और वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर बेबाकी से अपने विचार रखे।

साक्षात्कार के साथ ही प्रतिभागियों से विभिन्न विषयों पर लिखित अभिमत भी लिया गया। सभी ने उत्साहपूर्वक अपने उत्तर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कांग्रेस भवन के सुभाष ठाकुर पंकज सहित दोनों जिला अध्यक्षों का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए अभय नारायण राय ने आभार व्यक्त किया।सबसे खास बात ये रही कि 25 प्रतिभागियों में से चार महिला उम्मीदवार विशेष रूप से मौजूद रहीं जिसमे अनादी शुक्ला बिलासपुर रिंकी पांडे रायगढ़ संजुक्ता सिंह राजपूत रायगढ़ शामिल रहीं ।अब विनर कौन बनेगा ए तो रिजल्ट ही बताएगा तब तक इंतज़ार करे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS