Explore

Search

January 19, 2026 11:36 pm

रायपुर में डीजीपी- आईजीपी सम्मेलन का आगाज, पहले दिन सुरक्षा तंत्र पर गहन मंथन

छत्तीसगढ़ ।रायपुर देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लक्ष्य के साथ रायपुर में शुरू हुए डीजीपी -आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन सुरक्षा तंत्र के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत डेलिबरेशंस हुए। केंद्रीय और राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बदलते सुरक्षा हालात तकनीकी चुनौतियों और बेहतर समन्वय की जरूरत पर अपने सुझाव और अनुभव साझा किए।

सम्मेलन में बताया गया कि यह मंच देशभर से आई पुलिस इकाइयों को अपनी सर्वोत्तम कार्यप्रणालियां और नवाचार साझा करने का अवसर देता है। अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा, खुफिया तंत्र की मजबूती, सीमा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था की स्थिति को अधिक प्रभावी बनाने जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया।

पहले दिन कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें उभरते खतरों से निपटने के लिए रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन में सामने आए सुझाव और मॉडल देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत दिशा देंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS