बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी में बुधवार रात राउत बजार के दौरान शराब को लेकर हुए विवाद में कोचिए और उसके परिवार ने दो सगे भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को सिम्स रेफर किया गया है। वहीं, घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिग समेत चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश जेल भेजा गया है।

पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह के अनुसार बुधवार को सुकुलकारी में राउत बजार लगा था, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले राजेंद्र महिलांगे अपने बड़े भाई फूलचंद के साथ बजार घूमने आए थे। लौटते समय दोनों शराब पीने के इरादे से गांव के ही कोचिया कमल महिलांगे के घर पहुंचे। उन्होंने शराब देने की बात कही, लेकिन कमल ने ऑनलाइन भुगतान लेने से साफ मना कर दिया। वह नकद मांग रहा था, जबकि दोनों भाई उसी समय ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद दोनों भाई वहां से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रहस बेड़ा के पास कमल महिलांगे अपने बेटों जयेश, राकेश और एक नाबालिग के साथ पहुंच गया। चारों ने मिलकर राजेंद्र और फूलचंद को घेर लिया। अचानक चाकू निकालकर दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में घायल दोनों भाई लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी किसी ग्रामीण ने राजेंद्र के परिजन को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और डायल-112 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों भाइयों को सिम्स रेफर कर दिया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसआई राज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक पूछताछ में हमलावरों के नाम सामने आए तो पुलिस ने तुरंत गांव में घेराबंदी की। कुछ ही देर में कमल महिलांगे, उसके दो बेटों और नाबालिग को पकड़ लिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की और फिर उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
प्रधान संपादक

