Explore

Search

December 3, 2025 11:48 pm

नारायणपुर में 28 माओवादी कैडरों का पुनर्वास, 19 महिलाओं सहित 89 लाख के इनामी नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

नारायणपुर।बस्तर रेंज में संचालित पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन पहल के अंतर्गत नारायणपुर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई। कुल 28 माओवादी कैडरों, जिनमें 89 लाख के इनामी 19 महिला माओवादी भी शामिल हैं, ने स्वयं को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर हिंसा को छोड़ मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ़ शासन भारत सरकार बस्तर पुलिस जिला प्रशासन तथा सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में शांति स्थापना, पुनर्वास और समावेशी विकास को लेकर चलाए जा रहे सतत अभियान का यह सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है।

विभिन्न स्तरों के माओवादी शामिल

जिन 28 कैडरों ने आत्मसमर्पण किया, उनमें Maad Division के DVCM सदस्य PLGA कंपनी नंबर 06 के सैन्य सदस्य एरिया कमेटी सदस्य (ACM) टेक्निकल टीम मिलिट्री प्लाटून PPCM व प्लाटून सदस्य SZCM भास्कर की गार्ड टीम सप्लाई टीम एलओएस सदस्य तथा जनताना सरकार के सदस्य शामिल हैं।सभी कैडरों ने शांति और विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया।

हथियार भी किए जमा

पुनर्वास के दौरान 03 माओवादी कैडरों ने SLR, INSAS तथा .303 रायफल सहित कुल तीन हथियार सुरक्षा बलों को सौंपे। इसे कानून व्यवस्था पर विश्वास और हिंसा से दूरी बनाने का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।

2025 में अब तक 287 माओवादी मुख्यधारा से जुड़े

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया कि आज की कार्रवाई के बाद वर्ष 2025 में जिले में कुल 287 माओवादी कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। यह आंकड़ा बताता है कि क्षेत्र में विश्वास, शांति और विकास की प्रक्रिया लगातार मजबूत हो रही है।

माओवादी विचारधारा का अंत निकट-आईजी बस्तर रेंज आईपीएस सुंदरराज पी

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी ने कहा कि 28 कैडरों का पुनर्वास इस बात का संकेत है कि हिंसक और जनविरोधी माओवादी विचारधारा कमजोर पड़ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 50 दिनों में बस्तर रेंज में 512 से अधिक माओवादी कैडर हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शेष माओवादी जिनमें पोलित ब्यूरो सदस्य देवजी, सेंट्रल कमेटी सदस्य रामदर, DKSZC सदस्य पाप्पा राव देवा Barse Deva आदिके पास अब हिंसा त्यागने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

जनप्रतिनिधियों व सुरक्षा बलों की मौजूदगी

पुनर्वास कार्यक्रम के दौरान नारायणपुर के स्थानीय समाज प्रतिनिधियों के साथ आईजी बस्तर सुन्दरराज पी कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगई एसपी रॉबिन्सन गुड़िया सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो ITBP की 38वीं, 43वीं, 53वीं वाहिनियों और BSF की 129वीं व 135वीं वाहिनियों के सेनानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्द्रा एवं सुशील कुमार नायक साथ ही बड़ी संख्या में समाज-जन पत्रकार पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS