Explore

Search

January 19, 2026 10:11 pm

सड़क हादसे में सेना के दो जवान समेत की पाँच की मौत, तीन घायल बिलासपुर रिफर 

जांजगीर चांपा (राजू शर्मा) एनएच-49 पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत में सेना के दो जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक नवागढ़ के एक ही मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, नवागढ़ से स्कॉर्पियो में सवार होकर एक दल पंतोरा गांव बारात गया था। लौटते समय देर रात सुकली गांव में NH-49 पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।

तीन की मौके पर दो की अस्पताल में मौत

हादसे के तुरंत बाद पाँच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान दो और लोगों की जान चली गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

मृतकों में दो सेना के जवान

पांच मृतकों में दो जवान भारतीय सेना में पदस्थ थे। इनमें से एक जवान की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी, जिससे गांव में शोक और गहरा हो गया है। नवागढ़ में दोनों जवानों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मृतकों की पहचान

विश्वनाथ देवागन, पिता सुखरु देवागन, उम्र 43 वर्ष राजेंद्र कश्यप, पिता-कोमल कश्यप, उम्र 27 वर्ष (आर्मी जवान) पोमेश्वर जलतारे, पिता-पुरुषोत्तम जलतारे, उम्र 33 वर्ष (आर्मी जवान) भूपेंद्र साहू, पिता-रेशम साहू, उम्र 40 वर्ष कमलनयन साहू, पिता-रामचरण साहू, उम्र 22 वर्ष शामिल है ।

प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही विधायक ब्यास कश्यप, कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय पांडेय जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। अस्पताल में ही पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है। इधर, एक ही मोहल्ले के पांच लोगों की मौत से नवागढ़ में मातम पसरा हुआ है।समाचार लिखे जाने तक मृतको की संख्या छ पहुँच चुकी थी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS