यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है,सख़्ती का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना
छत्तीसगढ़।बिलासपुर शहर में बढ़ती ट्रैफिक अव्यवस्था और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर बीते दिनों बड़े पैमाने पर चालान और वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्तर पर अब ढिलाई नहीं दी जाएगी।
हाल ही में एसएसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों – इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव आकर जिलेवासियों से सीधे संवाद किया और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्राप्त किए। इसके बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।
मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने बस स्टैंड रोड, नेहरू चौक, दयालबंद, गांधी चौक, सरकंडा और औद्योगिक क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।इस कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी ओवरस्पीडिंग स्कूल–कॉलेज जोन में नियम उल्लंघन अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर त्वरित चालान किए गए। कई स्थानों पर नियम विरुद्ध खड़ी वाहनों को भी जब्त किया गया।
ई-चालान से कार्रवाई बनी पारदर्शी
यातायात पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल डिवाइस के माध्यम से नियम तोड़ने वालों की पहचान कर ई-चालान जारी किए। इससे ऐसे चालक भी पकड़े गए जो मौके से बचकर निकल जाते थे।
क्या कहा एसएसपी रजनेश सिंह ने
जिलेवासियों और युवाओं के नाम संदेश में एसएसपी रजनेश सिंह ने दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने की आदत डालने की अपील की है। एसएसपी ने नशे की हालत में सड़क पर गाड़ी चलाने से साफतौर पर मना किया है। ऐसे करते पाए जाने पर तीन तरह से कार्रवाई होगी। पुलिस गाड़ी की जब्ती करेगी,जुर्माना ठोकेगी और जेल भी जाना पड़ेगा। एसएसपी ने युवाओं से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने और नशे से हर हाल में दूर रहे।नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्ती कर रहे हैं। गाड़ी की जब्ती और जुर्माना ठोका जा रहा है। ऐसे लोगाों को जेल भी भेजा जा रहा है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा और लोगों में आई जागरुकता के चलते बीते वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 22 फीसदी कमी आई है।
हमने लगातार लोगों को जागरुक किया। बाइक सवारों में हेलमेट की आदत डालने और सुरक्षागत कारणों को समझाते हुए सात हजार लोगों को हेलमेट का वितरण किया है है। इसका असर भी दिखाई दे रहा है। प्रोनजोन में दुर्घटनाओं में कमी आई है।
ड्रिंक इन ड्राइविंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हमने डीएसपी ट्रैफिक और एडिशनल एसपी को इस संबंध में लगातार कार्रवाई का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक लोग हेलमेट पहनने जागरुक ना हो जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एसएसपी ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी हालत में नशा ना करे, नशे से दूर रहे। हिदायत देते हुए कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो गाड़ियों की जब्ती होगी और जेल भी जाना पड़ेगा। गुंडा बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पुलिस कर रही है।
यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सख़्ती का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।यही नहीं इस विशेष अभियान का प्रभाव अब शहर में साफ दिखाई देने लगा है।और धीरे-धीरे सुधरने लगी है शहर की यातायात व्यवस्था जिसका असर शहर में दिखने लगा है ।जहाँ मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति में कमी आई है वहीं हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग में बढ़ोतरी के साथ तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और स्कूल समय में सुचारू यातायात देखने को मिल रहा है
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित होगी।
एसएसपी ने कहा अभियान आगे भी जारी रहेगा
एसएसपी सिंह ने दोहराया कि बार बार नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नियमों का पालन कर पुलिस को सहयोग दें, ताकि बिलासपुर को सुरक्षित सुव्यवस्थित और दुर्घटना-मुक्त बनाया जा सके।
प्रधान संपादक





