Explore

Search

January 20, 2026 12:33 am

व्यवसायी की बाइक को टक्कर मारकर सड़क पर गिराया, फिर कार सवारों ने की जमकर पिटाई

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक व्यवसायी पर दो कारों में सवार युवकों ने हमला कर दिया। पहले तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरते ही कार सवार युवक नीचे उतरकर व्यवसायी की पिटाई करने लगे। यही नहीं, पीछे से आई दूसरी कार के युवक भी मारपीट में शामिल हो गए। घायल व्यवसायी किसी तरह वहां से उठे और बाद में पूरे मामले की शिकायत सकरी थाने में की। पुलिस ने आरोपियों पर जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सकरी के रामा लाइफ सिटी में रहने वाले प्रियांशु वर्मा व्यवसायी हैं। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे वे अपने घर से दुकान के लिए निकले थे। जैसे ही वे कॉलोनी के मेन गेट से बाहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रियांशु वर्मा सड़क पर जा गिरे और कुछ देर के लिए संभल भी नहीं पाए। बाइक सवार के गिरते ही कार ड्राइवर तुरंत नीचे उतरा और बिना कुछ पूछे व्यवसायी की मारपीट शुरू कर दी। वह उन्हें लगातार सड़क पर घसीटकर थप्पड़ और मुक्के मारता रहा। इस दौरान घटनास्थल से गुजर रही एक दूसरी कार भी वहीं रुकी। उसमें बैठे दो युवक भी बाहर उतर आए और उन्होंने भी व्यवसायी की पिटाई शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से व्यवसायी घबरा गए और विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण वे खुद को नहीं बचा सके। मारपीट करने के बाद दोनों कारों में सवार युवक मौके से तेजी से भाग निकले। घायल प्रियांशु वर्मा को आसपास के लोगों ने उठाया और घर पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने सीधे सकरी थाने जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हमलावर कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS