एसएसपी ने कहा देश की उम्मीद, समाज की प्रेरणा है एनसीसी कैडेट्स ,एनसीसी की गतिविधियाँ युवा पीढ़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने में दे रही सतत योगदान
बिलासपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर 7 सीजी बटालियन द्वारा रविवार को शहर में भव्य, प्रेरणादायी एवं जनसेवा से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशाल जागरूकता रैली ब्लड डोनेशन कैम्प सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ सम्मान समारोह तथा स्वास्थ्य जानकारी सत्र शामिल रहे। आयोजन ने न केवल युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत किया, बल्कि समाज में जन-जागरूकता का सशक्त संदेश भी दिया।
एसएसपी ने दिखाई रैली को हरी झंडी, 900 कैडेट्स व 26 संस्थाएँ शामिल

रिवर यू परिसर से सिम्स हॉस्पिटल तक आयोजित जागरूकता रैली का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में 900 से अधिक एनसीसी कैडेट्स एवं 26 शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई रैली मुख्य बाजार चौक क्षेत्र सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। कैडेट्स ने रक्तदान एक जीवनदान मानव सेवा ही राष्ट्र सेवा जैसे संदेशों वाले आकर्षक पोस्टर व बैनर के माध्यम से नागरिकों को जनहित के लिए प्रेरित किया। रास्तेभर लोगों ने तालियों एवं उत्साह भरे स्वागत से कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया।
एनसीसी नेतृत्व और अनुशासन का विद्यालय नगर निगम आयुक्त -अमित कुमार

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने संबोधन में कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं बल्कि अनुशासन राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का विद्यालय है। आज कैडेट्स ने जिस ऊर्जा, उत्साह और जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया है वह समाज के लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने रक्तदान जागरूकता रैली से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सभी गतिविधियों को कैडेट्स की प्रतिभा, साहस और सेवा-भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित स्वास्थ्य सत्र व रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि एनसीसी की ऐसी गतिविधियाँ युवा पीढ़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने में सतत योगदान दे रही हैं।
प्रधान संपादक

