दुर्ग ।छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग सीजीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों को शनिवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस एसएसपी विजय अग्रवाल ने सम्मानित किया। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चयनित उम्मीदवारों को पुष्पगुच्छ और दुर्ग पुलिस का मोमेंटो भेंट किया गया।


सम्मानित अभ्यर्थियों में प्रथम रैंक हासिल करने वाले देवेश साहू द्वितीय रैंक के स्वप्निल वर्मा और तृतीय रैंक प्राप्त यशवंत देवांगन शामिल हैं, जिन तीनों का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। इसके अलावा राजेश साहू को डीएसपी कनक प्रभा सिंह को सहायक संचालक समाज कल्याण खुशबू जानी को अधीनस्थ सेवा लेखा अधिकारी तथा भूपेंद्र जंघेल को वाणिज्य कर निरीक्षक के रूप में चयनित किया गया है। प्रवीण मिथिलेश नेताम और आनंद स्वर्णकार को आबकारी उप निरीक्षक पद मिला है।

अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा किए और उन्हें सेवा भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “लोकसेवा आयोग से चयनित पद जिम्मेदारी से जुड़े होते हैं और इनका उद्देश्य जनसेवा को सर्वोपरि रखना है।चयनित अभ्यर्थियों ने एसएसपी विजय अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा एएसपी IUCAW पद्मश्री तंवर एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा एसडीओपी धमधा अलेक्जेंडर किरो डीएसपी आकर्षी कश्यप रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक

