विषय होगा ,गीता को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कैसे जियें
रायपुर। आध्यात्मिक जीवन को सरल, सहज और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करने वाले पूज्य स्वामी अनुभवानन्द जी 1 से 5 दिसंबर 2025 तक नगर में पाँच दिवसीय प्रवचन श्रृंखला हेतु पधार रहे हैं। उनके प्रवचन तर्क, सहज हास्य और स्पष्ट जीवन-दर्शन से परिपूर्ण होते हैं, जो हर आयु वर्ग के श्रोताओं को सहजता और प्रसन्नता से जीने की प्रेरणा देते हैं।
स्वामी जी का संदेश जीवन से संघर्ष नहीं, जागरूकता और मौज में जीना ही अध्यात्म है युवाओं, विद्यार्थियों और गृहस्थों सभी के मन को हल्का, शांत और स्पष्ट बनाता है।
सत्संग का समय एवं विषय
2 दिसंबर – 5 दिसंबर (प्रातः 8 से 9 बजे)
विषय — मुण्डकोपनिषद्
1 दिसंबर – 5 दिसंबर (सायं 7 से 8 बजे)
विषय -गीता को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कैसे जियें
स्थान — वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन्स, रायपुर
आयोजकों ने सभी साधकों से समय पर पहुँचकर इस अमूल्य पाँच दिवसीय सत्संग श्रृंखला का लाभ ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
प्रधान संपादक

