बिलासपुर। खस्ताहाल सड़कों और बढ़ती धूल धूसरित स्थिति के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने रामकृष्ण कॉलोनी, मोपका में बड़ा आंदोलन किया। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था।
धरने में स्थानीय लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मोहल्लों की जर्जर सड़कें लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

धरने के बाद कांग्रेसजनों के साथ कॉलोनी व आसपास के लोगों ने सड़कों पर बैठकर विरोध दर्ज कराया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि सड़कों की खराब स्थिति से धूल घरों की छतों तक पहुंच रही है। आधा समय घर साफ करने में निकल जाता है। धूल की वजह से बच्चों और बुजुर्गों में सांस संबंधी रोग बढ़ रहे हैं। जर्जर सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं।
ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि निगम को टैक्स देने वाली जनता धूल में जिंदगी जीने को मजबूर है। स्मार्ट सिटी के नाम पर ऐसी जगह सड़कें बनाई जा रही हैं जहां दूर-दूर तक आबादी नहीं है। जनता के पैसे जनहित में न लगाकर स्वहित में लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सड़कें सुधारने में असफल रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि घोषणावीर साबित हो रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है।
केशरवानी ने चेतावनी दी कि आज का आंदोलन कुम्भकर्णी सरकार को जगाने के लिए है। यदि सड़कों की मरम्मत में देरी हुई तो यह आंदोलन वार्डों से लेकर नगर, कस्बों और गांव–गलियों तक पहुंचेगा। बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में एक भी सड़क ठीक हालत में नहीं बची है।
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में उड़ती धूल से स्कूली बच्चों को सर्दी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और अभिभावक बेहद परेशान हैं।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्षों में एक भी गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनी और न ही कांग्रेस शासनकाल की सड़कों का रखरखाव किया गया। स्थिति यह है कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढों में सड़क, यह समझ पाना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि तोरवा से मोपका मार्ग शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक है, लेकिन जनप्रतिनिधियों व सरकार की उदासीनता जनता के प्रति उनके दायित्वहीन रवैये को दर्शाती है।
आंदोलन में शामिल प्रमुख लोग

विजय केशरवानी ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण राजेंद्र साहू, जगदीश कौशिक विनोद साहू अनिल यादव साखन दरवे, पार्षद मोहन श्रीवास सुनील सोनकर हितेश देवांगन, नीरज सोनी अंकित सुरेंद्र तिवारी भागीरथी यादव सेरसिंग कश्यप संतोष साहू आशीष यादव फागूराम बरगाह योगेश यादव भोला राम साहू संजय साहू शिव यादव दुर्गेश साहू, अविनाश केवरा रामायण साहू भोला साहू सहित अन्य लोग शामिल रहे ।
कार्यक्रम में आभार पार्षद मोहन श्रीवास एवं अविनाश केवरा ने किया। इस अवसर पर मनोज यादव मुकुंद साहू सचिन कश्यप हरीश सूर्यान माखन दर्वेबी भगत सुखसागर कुर्रे मनोज बंजारे सत्तार खानन ओमप्रकाश भुमात्रन उत्तम दर्वेन दीपेश रावबी अनुरुद्ध तिवारीबी तिरिथराम लहरे रुपनारायण घासी रामन कमलेश मानिकपुरी, जयनारायण प्रधान इक़बाल हुसैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक

