Explore

Search

November 20, 2025 2:25 pm

किस्त जमा होने के बावजूद बैंक ने मिनी ट्रक किया सीज, बैंक मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर

बिलासपुर। लोन की नियमित किश्तें जमा करने के बाद भी बैंक कर्मचारियों ने एक मिनी ट्रक को जबरन सीज कर नीलाम कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर मामला अदालत पहुंचा। अब न्यायालय के आदेश पर तारबाहर पुलिस ने बैंक मैनेजर और अन्य संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

बिल्हा क्षेत्र के मुढ़ीपार लोहारपारा निवासी नरेन्द्र कुमार रात्रे (41) ने अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया था। उन्होंने बताया कि 2016 में उन्होंने मिनी ट्रक को 12 लाख 50 हजार रुपए के लोन पर खरीदा था। बैंक द्वारा 55 किस्तों में प्रत्येक माह 31 हजार 80 रुपए जमा कराने की शर्त रखी गई थी, लेकिन बाद में बैंक कर्मचारियों ने उनसे हर महीने 33 हजार 100 रुपए की वसूली शुरू कर दी। नरेन्द्र ने इस अवधि में लगभग सात लाख रुपए का भुगतान भी किया था।इसी दौरान 2017 में उनका मिनी ट्रक धरसीवा पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त कर लिया गया, फिर भी उन्होंने किश्तों का भुगतान जारी रखा। करीब तीन वर्ष बाद अदालत से सुपुर्दनामा मिलने पर उन्होंने वाहन वापस लिया और उसकी मरम्मत करवाई। इसी बीच कंपनी के निर्देश पर दो  लोग नरेन्द्र के घर पहुंचे। उन्होंने बिना जानकारी दिए उनसे दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाए और ट्रक को यार्ड ले जाकर खड़ा कर दिया। बाद में वाहन को बिना सूचना दिए नीलाम कर दिया गया। बैंक की ओर से तमिलनाडु में मध्यस्थता का मामला भी दर्ज कराया गया था, जहां 16 लाख 86 हजार रुपए की वसूली का अवार्ड पास कराया गया। इसकी जानकारी नरेन्द्र को तब तक नहीं थी, जब तक उनके पास न्यायालय से कुर्की वारंट नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्हें पूरे प्रकरण का पता चला। उन्होंने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब नरेन्द्र अदालत की शरण में पहुंचे। न्यायालय में सुनवाई के बाद आदेश दिया गया कि बैंक मैनेजर और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बाद तारबाहर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS