Explore

Search

November 20, 2025 2:22 pm

दोस्त के साथ मिलकर पिता की पिटाई, खुद की दुकान में लगा दी आग

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के जलसो में शराब के लिए रुपये न मिलने पर एक युवक ने अपने पिता के साथ मारपीट की और अपनी ही दुकान में आग लगा दी। युवक के साथ शामिल उसके दोस्त ने भी वृद्ध दंपति को जिंदा जला देने की धमकी दी। मामले से परेशान रिटायर्ड अधिकारी ने थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



कोनी क्षेत्र के जलसो निवासी लल्लू श्रीवास्तव कृषि विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे उनका बेटा राजेश श्रीवास्तव घर पहुंचा। आते ही उसने शराब पीने और बाइक बनाने के लिए उनसे रुपये मांगे। मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ता देख उन्होंने बेटे को 500 रुपये दे दिए। रुपये लेकर राजेश घर से निकल गया। शाम करीब छह बजे वह शराब के नशे में अपने दोस्त मुरली के साथ लौटा। दोनों ने फिर से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। इंकार करने पर राजेश सीधे दुकान में घुस गया और गुस्से में आकर दुकान में आग लगा दी। आग लगते ही दुकान में रखे सामान धू-धूकर जलने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और रिटायर्ड अधिकारी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपये के सामान जलकर राख हो चुके थे। घटना के तुरंत बाद राजेश और उसका दोस्त वहां से फरार हो गए। घटना के अगले दिन मंगलवार शाम करीब छह बजे दोनों फिर से घर पहुंचे। इस बार भी राजेश ने पिता से रुपये मांगे। मना करने पर मुरली ने लल्लू श्रीवास्तव और उनकी पत्नी को जिंदा जलाने की धमकी दी। धमकी देते हुए उसने राजेश के पिता का गला दबाकर जमीन पर गिरा दिया। वृद्ध दंपति की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो दोनों आरोपी फिर से भाग निकले। बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने कोनी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS