Explore

Search

November 13, 2025 9:23 am

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, एक गिरफ्तार

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव के एक व्यक्ति ने गरीब तबके के लोगों को प्रलोभन देकर अपने घर बुलाया था, जहां प्रार्थना सभा के नाम पर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा निवासी पुर्णेंद्र कुमार शर्मा ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि किरारी गांव के निवासी जवाहर लाल बासंती ने गांव के 20 से 25 गरीब लोगों को अपने घर में प्रार्थना सभा के लिए आमंत्रित किया था। सभा के दौरान उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। आरोप है कि सभा में मौजूद लोगों से कहा गया कि धर्म परिवर्तन करने पर उनकी आर्थिक और सामाजिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि सभा में शामिल लोग अधिकांश गरीब और परेशान परिवारों से थे। उन्हें यह कहकर बुलाया गया था कि प्रार्थना सभा में शामिल होने से उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुर्णेंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जवाहर लाल बासंती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि धर्मांतरण के इस प्रयास में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS