बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गुंडा बताते हुए रोजी-मजदूरी करने वाले युवक से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर उसने मजदूर की पिटाई कर दी। मारपीट में घायल युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सकरी थाना क्षेत्र के लाखासार निवासी रसपाल सूर्यवंशी (23) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने दोस्त विनय सूर्या के साथ उसलापुर स्थित शराब दुकान गया था। वहीं पर सकरी के अटल आवास में रहने वाला राजेश मरकाम मिला। बताया जा रहा है कि राजेश ने शराब दुकान के पास रसपाल को रोक लिया और खुद को स्थानीय गुंडा बताते हुए उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। रसपाल ने रुपये देने से इनकार किया तो राजेश भड़क गया। उसने मजदूर के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करने लगा। अचानक हुए हमले में रसपाल को गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल रसपाल किसी तरह थाने पहुंचा और आरोपी राजेश मरकाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सकरी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है।
प्रधान संपादक





