बिलासपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों शहर के बीचोंबीच स्थित हैप्पी स्ट्रीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ किन्नर एक युवती के साथ सड़क पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद नागरिकों में नाराजगी और सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए स्पष्ट किया है कि यह वीडियो करीब दो माह पुराना है और इसका वर्तमान से कोई संबंध नहीं है।
एसएसपी सिंह ने बताया कि यह घटना लगभग दो महीने पहले की है। उस समय किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
उन्होंने कहा यह वीडियो 9 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर सामने आया। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे दोनों पक्षों की पहचान शुरू कर दी है। दोनों को थाने बुलाकर घटना की पूरी तस्दीक और सत्यापन किया जाएगा।
कानून व्यवस्था से समझौता नहीं -दोषी पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
एसएसपी सिंह ने कहा कि यदि जांच में यह पाया जाता है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों द्वारा शांति भंग करने या किसी अपराध का कृत्य किया गया है, तो कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और बिलासपुर पुलिस हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
जनता से अपील -भ्रामक जानकारी साझा न करें
एसएसपी रजनेश सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वीडियो या सूचना को बिना सत्यापन सोशल मीडिया पर साझा न करें।
उन्होंने कहा भ्रामक या पुरानी घटनाओं के वीडियो फैलाना समाज में भ्रम उत्पन्न करता है, जो एक गंभीर अपराध है। पुलिस हर स्तर पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं।कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
प्रधान संपादक





