Explore

Search

November 13, 2025 3:11 pm

दुर्ग में 10 नवम्बर को होगा प्लेसमेंट कैंप, 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती

दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में 10 नवम्बर सोमवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप मालवीय नगर चौक स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

इस कैंप में एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज, चिखली दुर्ग के लिए विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। कुल 100 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

भर्ती पदों में ड्यूटी डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर डेंटिस्ट फार्मासिस्ट फिजियोथेरेपिस्ट पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन एक्स-रे टेक्नीशियन ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन नेत्र रोग सहायक आप्थाल्मिक टेक्नीशियन नर्सिंग स्टाफ सुपरवाइजर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मैनेजर लेक्चरर लाइब्रेरियन कंप्यूटर ऑपरेटर आईटी इंचार्ज फील्ड ऑफिसर एकाउंटेंट सिक्योरिटी गार्ड मल्टीपल वर्कर आया-बाई कुक सफाई कर्मचारी और ड्राइवर जैसे पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान 7000 से 50,000 प्रति माह निर्धारित है। पात्रता के लिए आवेदकों के पास 10वीं 12वीं बीई बीटेक पैरामेडिकल नर्सिंग मेडिकल टेक्नीशियन डीसीए पीजीडीसीए या किसी भी स्नातक स्तर की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची पहचान पत्र आधार वोटर आईडी पैन लाइसेंस या राशन कार्ड रोजगार पंजीयन पत्रक निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र तथा इनकी छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

विस्तृत जानकारी के लिए

उम्मीदवार erojgar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप, facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS