बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मटियारी सूर्यवंशी मोहल्ले में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मटियारी में रहने वाले सूरज सूर्यवंशी(23) का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। वह कुछ वर्ष पहले भी एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय उसे न्यायालय से जमानत मिली थी, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया। उसके खिलाफ न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया था। वर्तमान मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपित घर से फरार मिला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कई दिनों की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस ने सूरज सूर्यवंशी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को कबूल कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पहले दर्ज प्रकरण की भी जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्रधान संपादक





