बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के धनगंवा संकुल अंतर्गत ग्राम नेवारी में पदस्थ प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी शराब के नशे में स्कूल के पास झूमता मिला। हैरानी की बात यह रही कि नशे में धुत्त शिक्षक को संभालने की कोशिश स्कूल के मासूम बच्चे करते नजर आए। इस दौरान किसी ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

ग्राम नेवारी स्थित प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। कुछ समय बाद वे स्कूल से बाहर निकल गए, पीछे-पीछे कुछ छात्र भी बाहर आ गए। तभी प्रधान पाठक सड़क किनारे गिर पड़े। नशे की हालत में उठने की कोशिश करते रहे, पर संतुलन नहीं बना पाए। छात्रों ने उन्हें खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन वे बार-बार गिरते रहे। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब प्रधान पाठक इस हालत में स्कूल आए हों। वह अक्सर शराब के नशे में कक्षाओं में पहुंचते हैं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने तत्काल बीईओ शिवराम टंडन को फोन पर सूचना दी और पूरे मामले की लिखित शिकायत भी सौंपी। उन्होंने बताया कि इस शिक्षक की शराबखोरी की शिकायत पहले भी कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रधान संपादक





