Explore

Search

November 13, 2025 9:22 pm

केस वापस नहीं लेने पर दुष्कर्म पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के मामले में जेल जा चुका आरोपित रिहा होने के बाद अब पीड़िता को केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। आरोपित ने पीड़िता को मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा क्षेत्र की रहने वाली युवती पिछले कुछ महीने से सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर निजी संस्थान में काम करती है। युवती ने बताया कि वर्ष 2024 में उसने बोड़सरा निवासी जागेश्वर यादव के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ माह बाद आरोपित जेल से छूट गया। इसके बाद 20 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे उसने युवती को मोबाइल पर कॉल किया और केस वापस लेने का दबाव बनाया। जब युवती ने इंकार किया तो उसने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपित की धमकी से डरी युवती ने कुछ दिनों तक यह बात किसी को नहीं बताई।
बाद में उसने अपनी सहेलियों को पूरी घटना की जानकारी दी और उनके समझाने पर सोमवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर बोड़सरा निवासी जागेश्वर यादव के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज करने का अपराध दर्ज किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS