Explore

Search

November 14, 2025 3:22 am

पाली में 15 फीट नीचे खाई में गिरी ऑटो, मोपका के युवक की मौत, छह घायल

नागिन झरना पिकनिक स्थल से लौटते वक्त हुआ हादसा
बिलासपुर। कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नागिन झरना पिकनिक स्थल से लौटते समय एक ऑटो का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में बिलासपुर निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।



कोरबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मोपका क्षेत्र से कुछ लोग रविवार को पाली स्थित नागिन झरना पिकनिक मनाने पहुंचे थे। शाम को लौटते समय ग्राम पोटापानी के पास ढलान पर अचानक ऑटो का ब्रेक फेल हो गया। वाहन चालक के नियंत्रण खोने से ऑटो खाई में गिर गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 30 वर्षीय आकाश करियारे, निवासी मोपका, बिलासपुर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में चालक रामविलास साहू (52), विमल सूर्यवंशी (27) और चंद्रकांत सूर्यवंशी समेत तीन अन्य शामिल हैं। सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य के दौरान खाई में गिरे ऑटो को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हादसे का कारण वाहन की तकनीकी खराबी यानी ब्रेक फेल होना बताया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS