Explore

Search

November 13, 2025 9:35 pm

राज्य निर्माण के 25 वर्षों की गौरवगाथा को सहेजती फोटो प्रदर्शनी, जनसंपर्क विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना

राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, जनसंपर्क विभाग के प्मुनु दाऊ पटेल सहित उनकी टीम का रहा विशेष योगदान

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 में जनसंपर्क विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विभाग की ओर से लगाई गई भव्य फोटो प्रदर्शनी में राज्य निर्माण के पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा को जीवंत छायाचित्रों के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की प्रगति जनता की भागीदारी और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक साफ दिखाई देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जिले को दी गई सौगातें महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं की मुस्कान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घर, सरस्वती साइकिल योजना, एक पेड़ माँ के नाम, अटल डिजिटल केंद्र और कृषक उन्नति योजना के तहत बोनस वितरण जैसे अनेक प्रसंग आकर्षक छवियों के रूप में प्रदर्शित किए गए हैं।

ऐतिहासिक तस्वीरें बनीं आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में देश के शीर्ष नेताओं और छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों के दुर्लभ ऐतिहासिक छायाचित्र भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इनमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिलासपुर के पूर्व सांसद स्व. दिलीप सिंह जूदेव की यादगार तस्वीरें शामिल हैं। इन छवियों के ज़रिए छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और सामाजिक यात्रा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है।

सूचनात्मक और प्रेरणादायक पहल

जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन प्रचार सामग्री पुस्तिकाएँ और अन्य प्रकाशन भी नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। विभाग का उद्देश्य नागरिकों को शासन की योजनाओं, उपलब्धियों और विकास के विभिन्न आयामों से अवगत कराना है।

इस प्रदर्शनी में पहुँचने वाले लोगों में प्रेम बंजारे ममिता सिंह दीपांश सतीश बरेठ और आशुतोष शर्मा ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल सूचनात्मक है बल्कि प्रेरणादायक भी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने इसे ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से राज्य के विकास की व्यापक समझ मिलती है।

राज्योत्सव में लगी यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की गौरवगाथा को सहेजने का जीवंत प्रयास है जो हर आगंतुक के मन में गर्व और प्रेरणा का संचार करती है।इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में जनसंपर्क विभाग के प्रमुख अधिकारी मुनु दाऊ पटेल सहित उनकी टीम का विशेष योगदान रहा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS