Explore

Search

November 13, 2025 9:21 pm

सीवीओ हिमांशु जैन ने कहा सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी, एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ सफल समापन

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सराहे एसईसीएल के तकनीकी व निवारक प्रयास, विजेताओं को किया गया सम्मानित

बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल में सोमवार को विविध कार्यक्रमों के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का सफल समापन हुआ। एसईसीएल मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि और रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट रविन्द्र गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

मंच पर निदेशक तकनीकी-संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन और निदेशक तकनीकी-योजनापरियोजना रमेश चन्द्र महापात्र भी मौजूद थे।

ईमानदारी, पारदर्शिता और टीम भावना ही सफलता की कुंजी-हरीश दुहन

मुख्य अतिथि श्री दुहन ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता केवल नियम पालन नहीं, बल्कि संगठन की आत्मा है। उन्होंने कहा, यह पूरे एसईसीएल परिवार के लिए गर्व की बात है कि हमारे नवाचारपूर्ण सतर्कता प्रयासों को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सराहा है। सफलता तभी संभव है जब हम टीम भावना से कार्य करें और ईमानदारी को अपने व्यवहार में लाएँ।

मुख्य वक्ता श्री गोयल ने कहा कि सतर्कता की जिम्मेदारी केवल कार्यस्थल तक सीमित नहीं बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है। उन्होंने कहा लक्ष्य प्राप्त करना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही जरूरी है कि हम सही और नैतिक मार्ग अपनाएँ।

सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी -सीवीओ हिमांशु जैन

कार्यक्रम की शुरुआत में सीवीओ हिमांशु जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि इस वर्ष की थीम सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी केवल नारा नहीं बल्कि जीवनदृष्टि है। उन्होंने तीन माह तक चले विशेष सतर्कता अभियान की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी।

स्मारिका स्पंदन और हैंडबुक का विमोचन

इस अवसर पर अतिथियों ने सतर्कता अभियान की गतिविधियों पर आधारित स्मारिका स्पंदन तथा सिस्टेमिक इम्प्रूवमेंट्स पर हैंडबुक का विमोचन किया।

साथ ही सतर्कता विभाग द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी “सतर्कता गैलरी” भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें जटायु डैशबोर्ड जैसे डिजिटल प्रयासों की जानकारी दी गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम में डीएवी स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी, जबकि अग्रज नाट्य दल, बिलासपुर ने सतर्कता संदेश पर आधारित नाटक का मंचन कर सभी का मन मोह लिया।समापन सत्र में निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। ये प्रतियोगिताएं एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित हुई थीं।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक खनन शशांक अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक सतर्कता एन. नागेश्वर राव ने प्रस्तुत किया।समारोह का आरंभ पौधारोपण दीप प्रज्ज्वलन और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS