बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला शनिवार देर रात का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तेंदुआ निवासी मिथुन मेहर किसान है। शनिवार की रात वह अपनी पत्नी सीमा मेहर के साथ मूर्तिपारा में आयोजित गौरा-गौरी पूजा देखने गया था। देर रात दोनों घर लौटे, लेकिन सीमा ने भोजन तैयार नहीं किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि मिथुन ने गुस्से में आकर सीमा की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मिथुन ने अपनी करतूत को छिपाने की कोशिश की। उसने पड़ोसियों को बुलाकर बताया कि विवाद के दौरान सीमा को उसने धक्का दिया था, जिससे गिरने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जूनापारा चौकी प्रभारी एसआई संजीव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा के दौरान महिला के गले पर निशान देखकर पुलिस को हत्या की आशंका हुई। पूछताछ में मिथुन शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में ले लिया। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
प्रधान संपादक





