Explore

Search

November 13, 2025 11:59 pm

शिवनाथ में बहा रेलवे क्लर्क, बचाने गया साला भी डूबा
एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के चूराघाट एनीकट में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे रेलवे अधिकारी और उनके साले नहाने के दौरान शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गए। देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने अधिकारी का शव बरामद कर लिया, जबकि साले की तलाश सोमवार को फिर शुरू की जाएगी।



बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्हा रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राम रेलवे में सीनियर सेक्शन क्लर्क थे। वे शनिवार को परिवार के साथ पिकनिक मनाने चूराघाट एनीकट पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी, बच्चे, साला अनुज कुमार, उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। दोपहर के समय संतोष राम और अनुज एनीकट में नहाने उतर गए। कुछ देर सब सामान्य रहा, तभी अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। इसी दौरान संतोष राम गहराई में चले गए और बहने लगे। उन्हें डूबते देख अनुज कुमार बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन वह भी तेज धार में बह गए। अचानक हुई घटना से परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मच गई। महिलाओं और बच्चों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बिल्हा पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।रविवार दोपहर गोताखोरों ने एनीकट और नीचे की ओर नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद रेलवे अधिकारी संतोष राम का शव  पानी से बरामद कर लिया गया। हालांकि, अनुज कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि नदी में पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा बढ़ने के कारण रात में खोज अभियान रोकना पड़ा। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS