Explore

Search

November 13, 2025 11:36 pm

हथकड़ी खोलकर भागे बदमाश, दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। थाने के दो आरक्षकों को चकमा देकर भागे दो बदमाशों का सुराग दूसरे दिन भी नहीं लग पाया। शनिवार की शाम दोनों को न्यायालय में पेश करने लाया गया था, लेकिन तहसीलदार के नहीं मिलने पर टीम बाहर इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों बदमाश हथकड़ी खोलकर फरार हो गए।



मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम तेलसरा निवासी साहिल (19) और मोहन (23) आदतन बदमाश हैं। दोनों नशे की लत के कारण चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। पुलिस ने उन्हें 31 अक्टूबर की रात संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए पकड़ा था। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर शनिवार को तहसील न्यायालय में पेश करने भेजा गया था। तहसीलदार के कार्यालय में मौजूद न होने पर आरक्षक उन्हें बाहर लेकर खड़े थे। उसी वक्त अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों हथकड़ी खोलकर भाग निकले। पुलिस ने रातभर आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार देर रात तक भी पुलिस के हाथ खाली रहे। मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आरक्षकों से रिपोर्ट तलब की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS