Explore

Search

November 13, 2025 1:29 pm

छत्तीसगढ़- स्वाभिमान, श्रम और समृद्धि की 25 वर्षों की यात्रा,माटी में अस्मिता, संस्कृति में समरसता – राज्योत्सव 2025 में छत्तीसगढ़ की धरा ने रचा नव इतिहास

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव 2025 के मुख्य समारोह में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रदेश की रजत जयंती पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ की आत्मगौरवपूर्ण यात्रा का प्रतीक है।

अपने प्रेरक संबोधन में श्री साहू ने कहा यह माटी सिर्फ धरती नहीं, यह हमारी अस्मिता है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति सादगी में सौंदर्य, मेहनत में मर्यादा और परंपरा में प्रगति का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य की सकल घरेलू उत्पाद जीएसडीपी जहाँ वर्ष 2000 में मात्र 50 हजार करोड़ थी, वह अब बढ़कर 4.5 लाख करोड़ के पार पहुँच चुकी है। यह आँकड़ा प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था और सतत विकास का परिचायक है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 26 लाख से अधिक परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं। वहीं जल जीवन मिशन के माध्यम से 40 लाख से अधिक घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाया गया है। इन योजनाओं ने ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के जीवन स्तर को नई ऊँचाई दी है।

कृषि क्षेत्र में भी राज्य ने नई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 26 लाख किसानों को 567 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई है। वहीं महतारी वंदन योजना के जरिए 70 लाख महिलाओं को हर माह 1,000 की आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है।

ऊर्जा क्षेत्र में भी राज्य ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है जहाँ वर्ष 2000 में बिजली उत्पादन क्षमता 4,500 मेगावॉट थी, वहीं अब यह बढ़कर 25,000 मेगावॉट तक पहुँच गई है।

रायपुर बिलासपुर दुर्ग और जगदलपुर जैसे शहर अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आधुनिक शहरी विकास के प्रतीक बन चुके हैं। श्री साहू ने कहा कि ये सभी उपलब्धियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि छत्तीसगढ़ ने परिश्रम योजना और समर्पण के बल पर आत्मनिर्भरता की नई पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा पच्चीस वर्ष पहले हमने जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा था, आज वह आत्मनिर्भरता, समावेश और सेवा के पथ पर अग्रसर है।

राज्य मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार किया है।

कार्यक्रम के समापन पर श्री साहू ने नागरिकों, कलाकारों और आयोजकों को राज्योत्सव की शुभकामनाएँ दीं और कहा छत्तीसगढ़ की यह यात्रा केवल विकास की नहीं, बल्कि संस्कार, समरसता और श्रम की विजय गाथा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS