बिलासपुर। जय बुढ़ादेव महागौरा–गौरी पूजा उत्सव समिति के तत्वावधान में 34वां महागौरा–गौरी पूजा महोत्सव पारंपरिक विधि-विधान और अपार श्रद्धा के साथ प्रारंभ हो गया है। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बुढ़ादेव चौक पुराना पावर हाउस में आयोजित किया गया ।
इस दौरान फूलकुंआई, गौरा-गौरी जगना-सुलाना चुलमाटी मायण मंडपाच्छादन बारात विवाह एवं विदाई जैसे पारंपरिक अनुष्ठान संपन्न हुए ।
महोत्सव की मुख्य आकर्षण 1 नवम्बर को निकली जाने वाली बारात रही जो वर पक्ष से प्रकाश मरई के निवास से रवाना हुई और वधू पक्ष के संतोष ध्रुव के निवास पर विवाह एवं विदाई की रस्में पूरी की गईं।
कार्यक्रम की सफलता में समिति के सक्रिय सदस्य सदाशिव गाडन उमेश ध्रुव दिनेश ध्रुव जय सिंह राहुल जगत रोशन सिंह महेंद्र विनय वैभव आयुष सहित अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।
महोत्सव के अंतिम दिन 2 नवम्बर को सुबह से दोपहर 12 बजे तक भक्त जनों ने गौरा–गौरी के दर्शन किए इसके बाद भक्तगण परंपरानुसार छठ घाट के लिए प्रस्थान किया संस्थापक सदस्यगण और समिति ने भक्तों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इस सांस्कृतिक विरासत को संजोने का काम किया है।
प्रधान संपादक





