Explore

Search

November 13, 2025 9:17 pm

एसईसीएल मुख्यालय में 51वां कोल इंडिया स्थापना दिवस एवं 25वां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया

बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल मुख्यालय में शनिवार, 1 नवंबर 2025 को 51वां कोल इंडिया स्थापना दिवस एवं 25वां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधि, महिला कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कोल इंडिया और छत्तीसगढ़ राज्य की विकास यात्रा पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया अपने स्थापना काल से ही देश की ऊर्जा आपूर्ति में अहम भूमिका निभा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ अपने सरल और मेहनती निवासियों के बल पर चहुमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में एसईसीएल का विशेष योगदान है गेवरा और कुसमुण्डा जैसी विश्व की प्रमुख खदानें इसी छत्तीसगढ़ की धरती पर स्थित हैं, जो इस प्रदेश की अपार संभावनाओं का प्रतीक हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि एसईसीएल न केवल कोयला उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में भी स्थानीय समुदाय के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक, डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तथा ‘खनिक प्रतिमा’ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कोल इंडिया का ध्वज फहराया। इस अवसर पर कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया गया।

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप राज्य की माटी, मानचित्र, हल एवं धान की बाली की पूजा-अर्चना भी की गई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक पर्यावरण शेख जाकिर हुसैन ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS