Explore

Search

November 13, 2025 9:17 pm

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की फल विक्रेता की हत्या, पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा आरोपी

बलौदाबाजार। ग्राम वटगन में हुए फल विक्रेता अमृत गिरी की हत्या का खुलासा थाना पलारी पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले में मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी और उसके प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी टुन्ना को पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, जबकि चंद्रिका को पलारी से हिरासत में लिया गया।

प्रेम संबंध के चलते रची गई थी साजिश

एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी के इंस्टाग्राम के जरिए बिहार निवासी टुन्ना कुमार शर्मा से प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। पति को जब इस अवैध संबंध की भनक लगी, तो उसने पत्नी को फटकार लगाई। इससे नाराज होकर चंद्रिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली।

नाचा कार्यक्रम का बहाना बनाकर छोड़ा घर

योजना के मुताबिक 24 अक्टूबर की रात चंद्रिका अपने बच्चों के साथ गांव में नाचा कार्यक्रम देखने चली गई। इस दौरान उसका पति अमृत गिरी घर पर अकेला था। इसी बीच टुन्ना कुमार चेन्नई से वटगन पहुंचा और मौका पाकर लोहे की कुल्हाड़ी से अमृत गिरी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद टुन्ना वहां से फरार होकर चेन्नई लौट गया।

25 अक्टूबर की सुबह उजागर हुई वारदात

अगली सुबह जब परिवार के सदस्य नाचा देखकर लौटे, तो उन्होंने अमृत गिरी को सोफा पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा पाया। सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया था। सूचना मिलते ही थाना पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेसिंक टीम के साथ जांच शुरू की।

पत्नी के जवाबों पर पुलिस को हुआ शक

जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी के बयान गोलमोल लगे। संदेह गहराने पर जब चंद्रिका से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की पूरी कहानी उगल दी। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी टुन्ना के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और उसी को अंजाम दिया।

पुलिस की तत्परता से चेन्नई से पकड़ा गया प्रेमी

पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर टुन्ना कुमार शर्मा को चेन्नई से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए।समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में टुन्ना कुमार शर्मा निवासी ग्राम बकटपुर, थाना मानापुर कौटी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार चंद्रिका गिरी  निवासी ग्राम वटगन वार्ड क्रमांक 16, थाना पलारी शामिल हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS