वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार, 31 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के ग़ालिब सभागार में सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला, कर्मचारियों के लिए सतर्कता पर परिचर्चा तथा सत्यनिष्ठा की शपथ जैसे आयोजन हुए। इस दौरान भाषा प्रौद्योगिकी एवं भाषा अभियांत्रिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. हर्षलता पेटकर, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी डॉ. गिरीश पांडेय, लीला विभाग की सॉफ्टवेयर अनुषंगी डॉ. हेमलता गोडबोले तथा तकनीकी सहायक डॉ. अरविंद कुमार ने साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
सहायक कुलसचिव डॉ. प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र गादेवार, सहायक कुलसचिव राजेश अरोड़ा, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सप्ताह के अंतर्गत 1 नवंबर को विश्वविद्यालय की ओर से आस-पास के ग्रामों में सतर्कता जागरूकता पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण में जनसहभागिता की महत्ता से अवगत कराया गया।
प्रधान संपादक





