बिलासपुर। बाक्सिंग रिंग में शराबखोरी के मामले में रेल प्रबंधन ने कोर्ट को बताया कि, दोषी 7 अफसरों को खेल गतिविधियों से हटा दिया गया है। अन्य 12 के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पर भारी पेनाल्टी लगाई गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर के बर्थडे सेलिब्रेशन और शराब- पार्टी पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डीबी में सुनवाई हुई। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक ने कोर्ट में अपना लिखित हलफनामा पेशा किया। इसमें बताया गया कि, जिस खेल प्रभारी ने यह सब कराया था, उसे दी गई जवाबदारी वापस ले ली गई है, साथ ही भारी पेनाल्टी लगाई गई है। दोषी 7 अफसरों को खेल गतिविधियों से हटा दिया गया है। अन्य 12 दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई चल रही है। चीफ जस्टिस ने इस जवाब के बाद पूछा कि, रेलवे जो जांच और कार्रवाई कर रहा है वह कब तक पूरी होगी। अगली सुनवाई दिसंबर में निर्धारित कर मामले को मानिटरिंग के लिए रखा है।
प्रधान संपादक





