बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम तेलसरा में रविवार की रात मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पांच युवकों ने मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेलसरा निवासी मुकेश विश्वकर्मा (25) फेब्रिकेशन का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की रात गांव में गौरा-गौरी पूजा की तैयारियों को लेकर मीटिंग रखी गई थी, जिसमें गांव के कई बड़े-बुजुर्ग शामिल हुए थे। बैठक के बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के विक्की ठाकुर, नितेश उर्फ निक्की ठाकुर, रितेश उर्फ राकी ठाकुर, मनीष कुमार बृजवासी और महेश कुर्रे गाली-गलौज करते हुए सड़क पर जा रहे थे। उसी समय गांव के एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख गांव के गंगाराम यादव बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन युवकों ने उन्हीं पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान विक्की ठाकुर ने जेब से धारदार चाकू निकालकर गंगाराम के पेट में वार कर दिया। चाकू लगने से गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पेट की अंतड़ियां बाहर निकल आईं। उन्हें लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरते देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी गंगाराम के परिजनों को दी। परिजन उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में सिम्स बिलासपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया। उधर सूचना मिलने पर चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू पुलिस टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश दी और कुछ ही घंटों में पांचों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है।
प्रधान संपादक





