Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

दीपावली पर स्वच्छता का संदेश: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया आर्यन फ़िल्म की लघु फ़िल्म  सफाई हम सबकी जिम्मेदारी का लोकार्पण

दीपावली की जगमगाहट के बीच इस बार बिलासपुर से एक नई रोशनी फैली स्वच्छता की

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को स्थानीय संस्था आर्यन फ़िल्म द्वारा निर्मित लघु फ़िल्म सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है का लोकार्पण किया। फ़िल्म का लेखन और कांसेप्ट पत्रकार रवि शुक्ला का है।

दीपों से पहले सफाई ज़रूरी फ़िल्म का मूल विचार

फ़िल्म निर्माता रामानंद तिवारी ने बताया फ़िल्म का संदेश यह है कि दीपावली की असली रोशनी तभी होती है जब हमारे आस पास का वातावरण भी उतना ही स्वच्छ और उजला हो।कहानी आम नागरिकों की दैनिक आदतों से जुड़ी है ,दीपावली की तैयारी घर की सजावट और सार्वजनिक स्थलों की सफाई जिनके माध्यम से फ़िल्म यह सिखाती है कि स्वच्छता सिर्फ़ सरकार की नहीं हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।

लोकार्पण समारोह में उपमुख्यमंत्री साव ने कहा

लघु फ़िल्म का लोकार्पण करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि स्वच्छता कोई एक दिन का अभियान नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। दीपावली की खुशी तब पूरी होती है, जब हम अपने शहर को भी उतना ही रोशन और स्वच्छ बनाते हैं।

निर्माता रामानंद तिवारी और लेखक रवि शुक्ला की दृष्टि

इस फ़िल्म का निर्माण आर्यन फ़िल्म के बैनर तले हुआ है  आर्यन फ़िल्म सामाजिक जागरूकता निर्माण की एक संस्था है जो लगातार सामाजिक विषयों पर लगातार जनजागरूकता फ़िल्में बना कर समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।

फ़िल्म का लेखन और कांसेप्ट पत्रकार रवि शुक्ला का है जिन्होंने कई हिंदी ,छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के निर्माण के साथ साथ अभिनय भी कर चुके है उन्होंने बताया कि उन्होंने यह विचार दीपावली की वास्तविक भावना से जोड़ा है ।लोग घर सजाते हैं पर सड़कें और सार्वजनिक जगहें गंदी रह जाती हैं। हम चाहते थे कि यह फ़िल्म एक सौम्य लेकिन असरदार संदेश दे कि सफाई, सिर्फ़ दीवारों तक सीमित न रहे।फ़िल्म का निर्देशन रामानंद तिवारी ने किया है जबकि छायांकन पप्पू ठाकुर और एडिटिंग जीतेन्द्र सिदार ने की है।

स्थानीय संस्थाओं का भी मिला सहयोग

इस पहल को बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर आईएएस अमित कुमार डिप्टी कमिश्नर प्रवेश कश्यप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह का सक्रिय सहयोग मिला। इसके साथ ही हरियाली सेवा फाउंडेशन, आशीर्वाद हॉस्पिटल, और माय एफएम बिलासपुर ने इसे लोकेशन और प्रमोशनल समर्थन दिया।

स्वच्छता की संस्कृति की ओर

दीपावली के उत्सव में जब शहर रंग-बिरंगी रोशनी से नहा रहा है सफाई  हम सबकी जिम्मेदारी है यह याद दिलाती है कि सबसे बड़ा उत्सव वही है जो समाज को स्वच्छ और जागरूक बनाता है। 

आर्यन फ़िल्म की यह कोशिश स्थानीय पहल होते हुए भी राष्ट्रीय संदेश देती है एक साफ़ शहर, एक उज्जवल भविष्य।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS