एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी ,खेतों में नंगे तार से करेंट लगाना अपराध है
जशपुर।जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खेत के चारों ओर लगाए गए हाई वोल्टेज बिजली के नंगे तारों में करंट की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक असलम एक्का की मौके पर ही मौत हो गई।इस
मामले में पुलिस ने खेत मालिक बलेरियम एक्का को गिरफ्तार कर बी.एन.एस. की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
कैसे हादसे में एक दृष्टि बाधित की करंट से हो गई दर्दनाक मौत
गौर तलब है कि सितंबर को मृतक असलम एक्का जो दृष्टिबाधित था और धीरे धीरे चल पाता था अपने खेत की ओर गया था। खेत के पास ही बलेरियम एक्का का सब्जी बाड़ी खेत था, जिसके चारों ओर उसने सौर झटका मशीन के नाम पर करंट वाले तारों का घेरा बना रखा था।असलम उसी तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने अगले दिन थाना दुलदुला में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में आरोपी ने दावा किया कि करंट सोलर झटका मशीन से लगा था। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो खुलासा हुआ कि मौत हाई वोल्टेज बिजली के करंट से हुई है, न कि सौर झटका मशीन से।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
जांच के दौरान एसएसपी शशि मोहन सिंह के समक्ष यह तथ्य सामने आया कि आरोपी बलेरियम एक्का ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए बिजली विभाग की अनुमति के बिना लगभग 800 मीटर दूर बिजली खंभे से सीधे हाई वोल्टेज लाइन जोड़कर खेत के चारों ओर नंगे तारों में बिजली प्रवाहित की थी।
यह जानते हुए भी कि इससे किसी की जान जा सकती है, उसने यह खतरनाक कदम उठाया।इसी अवैध करंट के जाल में फँसकर असलम एक्का की दर्दनाक मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, तार जप्त
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बलेरियम एक्का को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त बिजली तार को जप्त किया।
आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह की सख्त चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने कहा खेत या घर के चारों ओर अवैध रूप से बिजली के नंगे तारों का उपयोग करना गंभीर अपराध है। इससे न केवल जान-माल की हानि हो सकती है, बल्कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे खतरनाक और गैरकानूनी तरीकों से खेतों की सुरक्षा न करें। बिजली के साथ खिलवाड़ न केवल अपराध है बल्कि किसी की जान भी ले सकता है। एसएसपी सिंह का सख्त संदेश है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अकबर चौहान, विनोद राम तथा नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम की टीम ने आरोपी को पकड़ने और साक्ष्य एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधान संपादक




