Explore

Search

October 16, 2025 10:53 pm

वीडियो: जहरीला पानी पीने से दो मवेशियों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा बीमार

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के सुकुलकारी गांव में जहरीला पानी पीने से दो मवेशियों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी बीमार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी। इस पर पशु चिकित्सकों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बीमार मवेशियों का उपचार किया गया। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि ग्राम सुकुलकारी के गोठान के पास कई मवेशियों के बीमार होने की सूचना मिली थी। जांच में प्रारंभिक रूप से यह आशंका जताई जा रही है कि खेतों में इस्तेमाल किए गए कीटनाशक से पानी दूषित हो गया होगा। खेतों के किनारे बने गड्ढों में यह जहरीला पानी भर गया और मवेशियों ने वही पानी पी लिया, जिससे दो की मौत हो गई और बाकी बीमार हो गए। पीएम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।

गांव के लोगों ने बताया कि आवारा मवेशियों को गोठान में रखा गया है, लेकिन वहां की स्थिति बेहद खराब है। गोठान परिसर में कीचड़ भरा है और चारा-पानी की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। मवेशियों की मौत गोठान के बाहर हुई है, जिससे ग्रामीणों ने जानबूझकर जहर देने की आशंका भी जताई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीमार मवेशियों का इलाज किया। इस बीच विभाग के नोडल अधिकारी बीपी सोनी ने घटना की पुष्टि तो की, लेकिन अधिकारिक रूप से किसी भी जानकारी या बयान देने से इन्कार किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS