Explore

Search

October 15, 2025 8:57 pm

 मां महामाया के चरणों में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने टेका माथा, प्रदेश की खुशहाली की कामना 

रतनपुर। संगठन सृजन अभियान के तहत मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं बिलासपुर-मुंगेली जिले के पर्यवेक्षक श्री उमंग सिंघार आज प्राचीन शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर रतनपुर पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां महामाया से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि व शांति का आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक अटल श्रीवास्तव महामाया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद नायक अभयनारायण राय राजेन्द्र शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

मां महामाया के दरबार में पहुंचकर उमंग सिंघार ने मंदिर ट्रस्ट की ऐतिहासिक और धार्मिक जानकारी प्राप्त की तथा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव की सराहना की।

रतनपुर दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस युवा कांग्रेस पार्षद दल और एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से सुभाष अग्रवाल शीतल जायसवाल पुष्पकांत कश्यप मदन कहरा शिवबालक कौशिक त्रिलोक श्रीवास शिवा मिश्रा सिद्धांशु मिश्रा महेन्द्र गंगोत्री अनिल सिंह चौहान रवि रावत राजा रावत शामिल थे।

मां महामाया के दर्शन के उपरांत श्री सिंघार का काफिला पाली तिवरता के लिए रवाना हुआ जहां उन्होंने समाज के गुरुओं के दर्शन किए। इसके बाद वे रायपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS