बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में मंगलवार की दोपहर सड़क पर साइड देने की बात को लेकर ठेला संचालक भाइयों ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने हथौड़ी से सिर पर प्रहार कर ड्राइवर को लहूलुहान कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंधी देवरी निवासी दिलहरण सप्रे (30) किसान के ट्रैक्टर चलाते हैं। मंगलवार दोपहर वे ट्रैक्टर लेकर गांव में थे। इस दौरान सामने से गांव के ही दीपक सूर्यवंशी और उसका भाई मनीष अंडा-चखना का ठेला लेकर आ रहे थे। सड़क संकरी होने के कारण दिलहरण ने ट्रैक्टर किनारे कर उन्हें निकलने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और ट्रैक्टर हटाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब ड्राइवर ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि मनीष ने हथौड़ी से दिलहरण के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी भाई फरार हो गए। परिजन किसी तरह घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
ठेले की आड़ में बेच रहे अवैध शराब
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी दीपक और मनीष गांव में ठेला लगाकर अंडा-चखना बेचते हैं, लेकिन इसकी आड़ में महुआ शराब की बिक्री भी करते हैं। इसका विरोध करने पर वे ग्रामीणों से अक्सर विवाद करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों शराब कोचिया हैं और गांव में आए दिन विवाद व मारपीट करते रहते हैं। घटना की सूचना मिलने पर सीपत थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

प्रधान संपादक




