बिलासपुर।सर्वदलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मंच ने सोमवार को लेह-लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम ज्ञापन बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को सौंपा।
संयुक्त मंच के संयोजक रवि बैनर्जी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वांगचुक लंबे समय से लद्दाख और हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण तथा लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सक्रिय हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि 26 सितंबर 2025 को उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया, जो असंवैधानिक और तानाशाहीपूर्ण है।
मंच ने मांग की है कि सोनम वांगचुक को तुरंत निःशर्त रिहा किया जाए और लद्दाख की समस्याओं के समाधान हेतु सभी पक्षों के साथ संवाद प्रारंभ किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार को लोकसभा चुनाव से पूर्व किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।

संयुक्त मंच ने कलेक्टर को एक अन्य ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें रेल्वे क्षेत्र में लगने वाली फटाका बाजार को स्कूलों और मंदिर परिसर से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की गई है। मंच ने सुझाव दिया कि फटाका बाजार को एनई फुटबॉल ग्राउंड में लगाया जाए, जो रिहायशी क्षेत्र से दूर है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोनों ज्ञापनों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन को आगे प्रेषित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में संयोजक रवि बैनर्जी के अलावा किसान सभा के नंद कुमार कश्यप सीपीएम के सुखऊ निषाद और गणेश निषाद सीपीआई के पवन शर्मा कांग्रेस के राकेश शर्मा अभयनारायण राय एस.के. जैन मजहर खान पी.के. राही, आर.एल. सूर्यवंशी तथा अधिवक्ता सौकत अली शामिल थे।

प्रधान संपादक




