जांजगीर चांपा ।ज्ञानरोशनी कॉलेज ऑफ फार्मेसी जांजगीर में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक डॉ. अखिलेश कटकवार प्राचार्य दिनेश सोनी शंभूनाथ यादव मेघ कुमार नाई रवि यादव सहित संपूर्ण स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्राचार्य दिनेश सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। इस वर्ष फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की थीम स्वास्थ्य के बारे में सोचें फार्मासिस्ट के बारे में सोचें अत्यंत प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों में नए उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संस्था संचालक डॉ. अखिलेश कटकवार ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था की जड़ फार्मासिस्ट ही होते हैं, जिन्हें कभी भी नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने उच्च स्तरीय फार्मासिस्ट तैयार करने और समाज सेवा की दिशा में कॉलेज की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने समाज सेवा की शपथ ली और विश्व फार्मासिस्ट दिवस को यादगार बनाने हेतु एक-दूसरे को बधाई दी।

प्रधान संपादक




