बिलासपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को बिलासपुर-कोरबा प्रवास पर रहेंगे। उनके कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10 बजे भिलाई निवास से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ग्राम हरदी बाजार विकासखंड पाली, जिला कोरबा पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हरदी बाजार के कार्यक्रम के पश्चात वे शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे रतनपुर पहुंचेंगे जहां माँ महामाया मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव सहित स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे।
शाम 5:30 बजे रतनपुर से वे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और यहां से भिलाई लौटेंगे। उक्त जानकारी अरपा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



