बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के बेलपान गांव में एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में पत्नी को भगाने का आरोप भाजपा नेता के बेटे पर लगाया गया है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

बेलपान में रहने वाले देवनाथ मरकाम ने बताया कि उनका छोटा भाई दवलाल मरकाम (52) मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार को उसकी लाश गांव के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस दौरान मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी अनिता मरकाम का गांव के ही किराना दुकान संचालक दद्दू कौशिक से अवैध संबंध था। वह भाजपा नेता का बेटा है। मृतक ने कई बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था और पत्नी को समझाईश भी दी थी। इसके बावजूद कुछ दिन पहले दद्दू उसकी पत्नी को लेकर भाग गया। इससे आहत होकर दवलाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने से परिजन आक्रोशित हो उठे। मंगलवार को परिजन और ग्रामीणों का जत्था एसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपित दद्दू कौशिक व अनिता मरकाम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला के गायब होने की जानकारी पहले ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन तब किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। अब आत्महत्या के बाद भी पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है। इस कारण ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक




