Explore

Search

October 15, 2025 10:14 pm

कत्लखाने ले जाए जा रहे 80 मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त, छह आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों की तस्करी के इरादे से कत्लखाने ले जाए जा रहे 80 मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु परिक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि तखतपुर क्षेत्र के धूमा से कुछ लोग बड़ी संख्या में मवेशियों को लेकर करगीकला मार्ग से कत्लखाने की ओर जा रहे हैं। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की। करगीकला में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। इसमें छह लोग मवेशियों को लेकर जाते हुए पकड़े गए। पूछताछ में ये लोग मवेशियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने तत्काल सभी 80 मवेशियों को जब्त कर उन्हें पास की गोशाला में सुरक्षित पहुंचाया। अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि मवेशियों की तस्करी के इस गिरोह का पर्दाफाश हो सके।

गिरफ्तार आरोपी

महेश यादव (30) निवासी खुजहा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली

प्रकाश अंचल (19) निवासी खुजहा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली

राम अंचल (20) निवासी किंदरियापारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली

पकला कुमार ओगरे (20) निवासी किंदरियापारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली

राहुल ओगरे (19) निवासी किंदरियापारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली

सुरेश ओगरे (22) निवासी भटगांव, थाना मुंगेली

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS