जशपुर सरगुजा कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के हजारों ग्रामीणों से करीब 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी ,एसएसपी ने किया खुलासा
जशपुर।एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने जादुई कलश के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से करोड़ों रुपए ठग लिए थे।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आर.पी. ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाकर सदस्यता शुल्क और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूली। उन्हें झांसा दिया गया कि कोरबा जिले से मिले जादुई कलश को विदेश में बेचकर कंपनी के सदस्यों को 1 से 5 करोड़ तक का मुनाफा मिलेगा।
अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने जशपुर सरगुजा कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के हजारों ग्रामीणों से करीब 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी की है। रकम और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है।
एसएसपी सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने छापेमारी कर कंपनी के संचालक राजेंद्र कुमार दिव्य तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दस्तावेज एक कार और मोबाइल जप्त किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। वहीं उनके दो साथी महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा
जशपुर पुलिस ने हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है और ठगी की राशि और भी बढ़ सकती है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

प्रधान संपादक

