Explore

Search

January 20, 2026 1:42 am

अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, मुखबिरी का आरोप लगाकर महिला के घर घुसकर मारपीट

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम नगाराडीह में मंगलवार की शाम एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला और उसके पति पर अवैध शराब की मुखबिरी का आरोप लगाकर मारपीट की। घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है।



ग्राम नगाराडीह में रहने वाली मंटोरा बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के परछी में कुर्सी पर बैठी थी और उसका पति किसुन बंजारे पास ही तखत पर सो रहा था। तभी गांव के विमल बंजारे अपने साथी गणेश रात्रे और उमेश रात्रे के साथ उसके घर के दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुस आया। अंदर आते ही विमल ने महिला से कहा कि उसने अपने मामा के लड़के रंजीत बंजारे की चुगली करके उसे शराब बनाते पकड़वाया है। इस बात को लेकर विमल बंजारे ने महिला और उसके पति को मां-बहन की अश्लील गालियां दीं। इसी दौरान गणेश रात्रे ने हाथ में रखी लाठी से महिला पर हमला कर दिया। महिला ने बचाव के लिए हाथ उठाया तो उसके बाएं हाथ की कलाई में चोट आई। वहीं उमेश रात्रे ने अपने पहने हुए चप्पल से महिला के गाल और आंख के पास कई बार मारा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। महिला के अनुसार घटना में उसके पति किसुन बंजारे भी बीच-बचाव करने आए तो गणेश रात्रे ने उन्हें भी लाठी से मारा, जिससे उनके सीने के बाएं हिस्से पर चोट आई और हल्का खून भी निकला। मारपीट के बाद आरोपियों ने दंपती को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि पूरी घटना को गांव की उर्मिला जांगड़े और कलेश खुंटे ने देखा और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना के बाद पीड़िता और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में विमल बंजारे, गणेश रात्रे और उमेश रात्रे के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामलांं दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS